निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए -
Q1- पद में मीरा ने अपनी पीड़ा हरने की विनती हरी से कैसे की है ?
क ) जैसे आपने सभी भक्तो - द्रौपदी , प्रह्लाद आदि पर कृपा की थी ।
ख) जैसे आपने राधा का साथ दिया
ग) जैसे आपने सुदामा का साथ दिया
घ) कोई नहीं
Q2- मीरा वृन्दावन में क्यों जा बसी थी ?
क) कृष्ण भक्ति के लिए
ख ) रास लीला देखने के लिए
ग ) पारिवारिक दुखों से मुक्ति पाने के लिए
घ) कोई नहीं
Q3- 'गिरधर 'का क्या अर्थ है?
क ) पहाड़
ख ) गोवर्धन पर्वत धारण करने वाले श्री कृष्ण
ग ) नदी
घ ) सगुन साकार गोपी
Q4- मीरा बाई का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
क ) जोधपुर के चोकड़ी में १५०३ में
ख) जयपुर में १५०४ में
ग ) सीतापुर में १५०५ में
घ ) जोधपुर
Q5- मीरा के पद किसको सम्बोधित किये गए हैं ?
क)मेवाड़ के महाराणा सांगा
ख ) अपने आराध्य कृष्ण को
ग ) अपने पति को
घ ) अपने पिता को
Q6-'मीरा के पद 'के रचयिता कौन है ?
क )कबीर
ख )रहीम
ग ) सूरदास
घ ) मीराबाई
Q7- ' हरि आप हरो जन री भीर '-इस पंक्ति मे 'हरि' कह कर किसे संबोधित किया गया है ?
क ) कृष्ण
ख )राम
ग ) शिव
घ ) सभी
Q8- मीरा की शादी किस से हुई ?
क ) मेवाड़ के महाराणा सांगा के कुंवर भोजराज से
ख ) मेवाड़ के सेनापति से
ग ) मेवाड़ के प्रजापति से
घ ) किसी से नहीं
Q9- मीरा किसकी शिष्या थी ?
क ) संत रविदास
ख ) संत रैदास
ग ) संत रवीश द|स
घ ) संत दास
Q10- मीरा की भक्ति किस तरह की है ?
क ) दैन्य औरमाधुर्य
ख ) प्रेम भाव
ग ) माधुर्य
घ ) उपर्युक्त सभी
Q11- मीरा के पदों में किन भाषाओँ का मिश्रण पाया जाता है ?
क) राजस्थानी
ख ) ब्रज
ग ) गुजराती
घ ) सभी
Q12- किसको बचाने के लिए श्री कृष्ण ने नृसिंह का रूप धारण किया था ?
क ) भक्त प्रह्लाद
ख ) भक्त ऐरावत
ग ) भक्त अहलावत
घ ) सभी
Q13- दूसरे पद में मीराबाई श्याम की चाकरी क्यों करना चाहती है ?
क) श्री कृष्ण के नजदीक रहने के लिए
ख) कृष्ण के लिए
ग ) कृष्ण का हारसिंगार करने के लिए
घ ) दोहे लिखने के लिए
Q14- मीरा के अनुसार श्री कृष्ण कहाँ गाय चराते हुए सबका मन मोह लेते हैं ?
क ) गोकुल
ख ) गोकुल धाम
ग ) वृन्दावन की कुंज गली मे
घ ) वन में
Q15- मीरा हर रोज़ सुबह उठ के किसके दर्शन करना चाहती है ?
क ) श्री राम के
ख ) अपने पति के
ग ) श्री कृष्ण के
घ ) पिता के
Q16- मीरा श्री कृष्ण को पाने के लिए क्या- क्या करने को तैयार है ?
क ) बाग बगीचे लगाने को
ख ) ऊंचे महल बनवाने को
ग ) दासी बनने को
घ ) सभी
Q17- "हरि आप हरो जन री भीर " इन पंक्तियों पर प्रकाश डालें |
क ) हे ईश्वर! जैसे आपने अपने सभी भक्तो के दुःख हरे मेरे भी कष्ट हरो
ख ) हे प्रभु मेरी पीर हरो
ग ) हे प्रभु हरिजन की पीर हरो
घ ) कोई नहीं
Q18- "बूढ़तो गजराज राख्यो , काटी कुंजर पीर |" पंक्ति पर भाव प्रकट करें |
क ) जैसे अपने ऐरावत को मगरमच्छ से बचाया
ख ) जैसे आपने इंद्र को मगरमच्छ से बचाया
ग ) जैसे आपने भगवान् को मगरमच्छ से बचाया
घ ) सभी
Q19- " चाकरी में दरसण पास्यूँ , सुमरन पास्यूँ खरची | " इस पंक्ति में मीरा क्या कह रही है ?
क ) दासी बन मीरा श्री कृष्ण के दर्शन करती रहेगी और उसे उन पलों को याद करेगी
ख ) कृष्ण के दर्शन पाने को मीरा नाचेगी
ग ) कृष्ण के दर्शन पाने को मीरा गली गली घूमेगी
घ ) याद नहीं करना पड़ेगा
Q20- मीरा के भक्ति भाव का सम्राज्य कैसे बढ़ेगा ?
क ) मीरा के कृष्ण के साथ रहने से
ख ) मीरा के नृत्य करने से
ग ) मीरा के गली गली घूमने से
घ ) मीरा के दोहे लिखने से
Q21- श्री कृष्ण किसके वस्त्र को बढ़ाया था ?
क ) मीरा
ख ) राधा
ग ) द्रौपदी
घ ) कोई नहीं
Q22- मीरा श्री कृष्ण के पास रहने के कौन से फायदे बताती है ?
क ) उसे हमेशा दर्शन प्राप्त होंगे
ख ) उसे श्री कृष्ण को याद करने की जरूरत नहीं होगी
ग ) उसकी भाव भक्ति का साम्राज्य बढ़ता ही जायेगा।
घ ) सभी
Q23- मीरा के पद किस भाव को प्रकट करते हैं ?
क ) सौंदर्य भाव को
ख ) रासलीला को,उदासी को
ग ) कृष्ण भक्ति भाव को
घ ) भक्ति भाव को
Q24- मीरा श्री कृष्ण के दर्शन किस रंग की साड़ी पहन कर करना चाहती है ?
क ) लाल रंग
ख ) योगी रंग
ग ) कुसुम्बी रंग
घ ) रंग बिरंगी
Q25- मीरा श्री कृष्ण के घूमने के लिए क्या बनाना चाहती है ?
क ) पौधे
ख ) हीरे
ग ) बाग़ बगीचे
घ ) हरा रंग
Q26-- ऐरावत हाथी को बचाने के लिए श्री कृष्ण ने किसको मारा ?
क ) हाथियों के झुण्ड को
ख ) नृसिंह को
ग ) मगरमच्छ
घ ) कोई नहीं
Q27-.कृष्ण ने भक्त प्रह्लाद के लिए किस रूप मे अवतार लिया ?
क )हाथी के रूप मे
ख)नरसिंह के रूप मे
ग)बैल के रूप में
घ )शेर के रूप में
Q28- हरि म्हणे चाकर राखो जी '-इस पंक्ति में कृष्ण से क्या प्रार्थना करती है ?
क)दासी बनाने की
ख)महल देने की
ग्)साड़ी लाने की
घ )बाग लगाने के लिए
Q29- कृष्ण की भक्ति करने पर मीरा को जागीर मे क्या प्राप्त होगा?
क )धन
ख)महल
ग)भक्ति
घ)कुछ नहीं
Q30- कृष्ण ने गले मे कैसी माला पहन रखी है ?
ख)मोती
ग)सोने
घ)चांदी
Q31- मीरा आधी रात को श्री कृष्ण को कहाँ पर मिलना चाहती है ?
क ) अपने घर पर
ख ) घर की छत पर
ग ) यमुना के तट पर
घ ) मंदिर में
Answer?
ReplyDelete