हिन्दी वर्कशीट -भाषा ,बोली ,लिपि और व्याकरण
1. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक शब्दों मे दीजिए -
क . भाषा शब्द संस्कृत की किस धातु से बना है ?
ख . भाषा किसे कहते है?
ग.भाषा के कितने भेद होते है ?
घ.भाषा का कौन सा रूप स्थाई होता है ?
ड़.व्याकरण किसे कहते है?
च.लिपि किसे कहते है?
छ.हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
ज.साहित्य किसे कहते है?
झ.भारत की सरकारी काम -काज की भाषा कौन - सी है ?
ञं.श्री रामचरितमानस किस भाषा में लिखा गया है ?
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
क. भाषा की सबसे छोटी इकाई ---------- कहलाती हैं।
ख. वर्णों के क्रमिक और व्यवस्थित समूह को ------------- कहते हैं।
ग. सार्थक ध्वनि के समूह को --------------- कहते हैं।
घ. संविधान में ------------- भारत की राष्ट्र भाषा है ।
ड़ . पंजाबी की लिपि --------------- हैं।
च . उर्दू --------- से -------- लिखी जाती है ।
छ. ------------- को विश्व की वैज्ञानिक लिपि कहा जाता हैं।
ज . हिन्दी --------- से --------- लिखी जाती है ।
झ. --------- सीमित क्षेत्र मे बोली जाती है ।
ञं.अंग्रेजी की लिपि --------- है।
Comments
Post a Comment