वर्कशीट - संज्ञा

                                                

निम्नलिखित वाक्यों में से संज्ञा शब्दों को रेखांकित करिए तथा उनके आगे भेद लिखिए।


  1.   रानी पद्मावती बहुत बहादुर थी।----------------
  2.   महादेव जी पैदल चलते थे।-------------------------
  3.   यह अलबम आपका है।------------------------------
  4.  चिड़ियों का झुङ उड़ रहा है।---------------------
  5.  मोहन रो रहा है।---------------------------------
  6.   वह साबरमती आ रहे है। ------------------------
  7.   वह सबसे प्रेम करता है -------------------------
  8.   रानु गीत गाती है ।-----------------------------
  9.  हिमालय भारत का मस्तक है।----------------------
  10.   मेरी पुस्तक में अनेक कहानियाँ है। -------------------
  11.  लकड़ी से फर्नीचर बनाया जाता है।---------------------
  12.  माँ मुझसे प्रेम करती है।--------------------------  
  13. मोहन जी का बच्चा कमजोर था |-----------------
  14.  भारत एक महान देश है -------------------------------
  15.   फुटबाल खेल रहा है ----------------------------
  16.   सेना आगे बढ़ चुकी है -------------------------------
  17.   हमारी कक्षा के बच्चे शोर मचा रहे है। --------------
  18.  आम मे खटाश है। -----------------------
  19.   लड़का खेल रहा है।     
  20.  बंबई एक महानगर है। ---- ---------------


Comments

Popular posts from this blog

M.C.Q.OF MIRA KE PAD(CLASS X)

WORKSHEET OF VAKYARUPANTRAN (वाक्य रूपांतरण )

वर्कशीट - भाषा ,लिपि और व्याकरण (उत्तर सहित )