निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए - Q1- पद में मीरा ने अपनी पीड़ा हरने की विनती हरी से कैसे की है ? क ) जैसे आपने सभी भक्तो - द्रौपदी , प्रह्लाद आदि पर कृपा की थी । ख) जैसे आपने राधा का साथ दिया ग) जैसे आपने सुदामा का साथ दिया घ) कोई नहीं Q2- मीरा वृन्दावन में क्यों जा बसी थी ? क) कृष्ण भक्ति के लिए ख ) रास लीला देखने के लिए ग ) पारिवारिक दुखों से मुक्ति पाने के लिए घ) कोई नहीं Q3- 'गिरधर 'का क्या अर्थ है? क ) पहाड़ ख ) गोवर्धन पर्वत धारण करने वाले श्री कृष्ण ग ) नदी घ ) सगुन साकार गोपी Q4- मीरा बाई का जन्म कब और कहाँ हुआ ? क ) जोधपुर के चोकड़ी में १५०३ में ख) जयपुर में १५०४ में ग ) सीतापुर में १५०५ में घ ) जोधपुर Q5- मीरा के पद किसको सम्बोधित किये गए हैं ? क)मेवाड़ के महाराणा सांगा ख ) अपने आराध्य कृष्ण को ग )...
Q no. 3?
ReplyDelete