M.C.Q.OF LAAKH KI CHUDIYAN
निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए -
प्रश्न-1 लाख की चूड़ियाँ कहानी के लेखक कौन हैं?
क)प्रेमचंद
ख)निराला
ग)कामतानाथ
घ)महादेवी
प्रश्न-2 रज्जो कौन थी?
क)बदलू की बेटी
ख)बदलू की बहन
ग)बदलू की पत्नी
घ)कोई नहीं
प्रश्न-3 लेखक ने पाठ में अपना क्या नाम बताया है?
क)राम
ख)श्याम
ग)जनार्दन
घ)केशव
प्रश्न-4 बदलू को संसार में किस चीज़ से चीढ़ थी?
क)झूठ से
ख)चोरी से
ग)कांच की चूड़ियों से
घ)दूसरों से
प्रश्न- 5 बदलू का स्वभाव कैसा था?
क)कठोर
ख)सीधा-साधा
ग) क्रोधी
घ)कपटी
प्रश्न-6 बदलू अपना कार्य किस चीज़ पर बैठ कर करता था?
क)खाट पर
ख)सोफे पर
ग)मचिए पर
घ)कुर्सी पर
प्रश्न-7 गाँव में लेखक का दोपहर का समय अधिकतर कहाँ बीतता?
क)खेत में
ख)घर में
ग)शहर में
घ)बदलू के पास
प्रश्न-8 बदलू लेखक को क्या कह कर बुलाता था?
क)बेटा
ख)लला
ग)लाला
घ)साहब
प्रश्न-9 बदलू कौन था?
क)कासत्कार
ख)कलाकार
ग)मनिहार
घ)लुहार
प्रश्न-10 बदलू लेखक से क्या बातें किया करता था?
क)पढाई के बारे मे
ख)फिल्म के बारे मे
ग)नाटक के बारे मे
घ)लकड़ी के बारे मे
प्रश्न-11 लेखक बदलू को क्या कहकर बुलाता था ?
क)मामा
ख)काका
ग)दादा
घ)भईया
प्रश्न-12 बदलू लेखक को क्या देता था ?
क)लाख की गोलियां
ख) खिलौने
ग)कंचे
घ)कुछ नहीं
प्रश्न-13 बदलू को गाय क्यों बेचनी पड़ी थी ?
क)बीमारी की वजह से
ख)खाने की वजह से
ग)आर्थिक तंगी की वजह से
घ)इनमे से कोई नहीं
प्रश्न-14 बदलू लेखक की किस प्रकार ख़ातिर किया करता था?
क)चाय पिलाकर
ख)मलाई और आम खिलाकर
ग)पानी पिलाकर
घ)इनमे से कोई नहीं
प्रश्न-15 बदलू चूड़ियों को किस प्रकार बेचता था?
क)वस्तु -विनिमय की विधि से
ख)पैसों से
ग)आम लेकर
घ)इनमे से कोई नहीं
प्रश्न -16 वस्तु -विनिमय किसे कहते हैं?
क)वस्तु खरीदना
ख)वस्तु बेचना
ग)एक वस्तु के बदले दूसरी वस्तु देना
घ)कोई नहीं
प्रश्न -17 लेखक मामा के पास कब जाता था ?
क)गर्मियों की छुट्टियों मे
ख)सर्दियों की छुट्टियों मे
ग)बसंत मे
घ)सावन मे
प्रश्न -18 लेखक एक लंबी अवधि तक क्यूँ गाँव ना जा सका ?
क)पिता कीदूर शहर मे बदली की कजह से
ख)खाने की वजह से
ग)आर्थिक तंगी की वजह से
घ)इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 19-किस वजह से लोगों के काम धंधे बंद हो गए थे ?
क)मशीनी युग की वजह से
ख)खुद के वजह से
ग)बदलू की वजह से
घ)इनमे से कोई नहीं
प्रश्न -20 मशीनी युग की वजह से समाज मे कौन सी परेशानी बढ़ी ?
क)बेरोजगारी और हस्त-शिल्प को नुकसान हुआ
ख)बीमारी बढ़ी
ग)खान -पान बदल गया
घ)इनमे से कोई नहीं
Comments
Post a Comment