M.C.Q.OF RAIDAS KE PAD
रैदास के पद
निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए -
संत रविदास किस नाम से विख्यात थे ?
क)कबीर
ख)रहीम
ग)राम
घ )रैदास
2.रैदास का जन्म कब हुआ था ?
क)1355
ख )1388
ग)1423
घ)1500
3. इनकी ख्याति से प्रभावित किसने इन्हे दिल्ली आने का निमंत्रण दिया था ?
क)अखबर
ख)अशोक
ग)लोदी
घ)चन्द्रगुप्त
4.किस युग के साधकों मे रैदास का महत्वपूर्ण स्थान है?
क)आदियुग
ख)मध्ययुगीन साधकों में
ग)रीतिकाल में
घ) आधुनिक युग में
5. रैदास ने अपने काव्यों मे किस भाषा का प्रयोग किया है?
क)अवधी
ख)ब्रज
ग)हिन्दी
घ)पंजाबी
6.रैदास ने अपने काव्यों मे विशेष रूप से किन अलंकारों का प्रयोग किया है -
क)अनुप्रास
ख)रुपक और उपमा
ग)श्लेष
घ)कोई नहीं
7. रैदास के पद किस धर्मग्रंथ मे संग्रहीत हैं-
क)रामायण
ख)गीता
ग)कुरान
घ)गुरुग्रंथ साहिब
8.रैदास ने ईश्वर को किन नामों से संबोधित किया हैं-
क)शिव
ख )हनुमान
ग)राम और हरि
घ)कोई नहीं
9.रैदास अपने आराध्य की तुलना किससे कर रहे हैं-
क)शिव से
ख)राजा से
ग)स्वयं से
घ)किसी से नहीं
10. रैदास के प्रभु कहाँ रहते हैं-
क)मंदिर में
ख)मन में
ग)स्वर्ग में
घ)आकाश मे
11. कवि का प्रभु कैसा हैं-
क)राजा
ख)अदृश्य
ग)श्रेष्ट और सर्वगुण संपन्न
घ)कुछ नहीं
12. कवि ने ईश्वर के किस स्वभाव का वर्णन किया हैं-
क)मधुर
ख)समदर्शी
ग)कृपण
घ)इनमे से कोई नहीं
13. ईश्वर ने किन कुल के लोगों पर कृपया की हैं-
क)उच्च कुल
ख)मध्यवर्गीय
ग)निम्न कुल
घ)राजाओ पर
14. लोक मे कैसा स्थान प्रदान किया हैं-
क)राजाओं का
ख)जमींदारों का
ग)भिखारी का
घ)सम्मानीय स्थान
15. रैदास को किसकी रट लग गई हैं-
क)राम नाम की
ख)धन की
ग)घर की
घ)इनमे से कोई नहीं
16.प्रभु चंदन है तो रैदास क्या हैं-
क)पेड़
ख)शाखा
ग)पानी
घ)कोई नहीं
17. .प्रभु घन बन है तो रैदास क्या हैं-
क)कबूतर
ख) मोर
ग)कौआ
घ)कोई नहीं
18..प्रभु दीपक है तो रैदास क्या हैं-
क)बाति
ख)रुई
ग)पानी
घ )पेड़
19. .प्रभु मोती है तो रैदास क्या हैं-
क)हीरा
ख)सोना
ग)चांदी
घ)धागा
20. .प्रभु स्वामी है तो रैदास क्या हैं-
क)दास
ख)राजा
ग)भिखारी
घ)कोई नहीं
21. रैदास कौन सी भक्ति करते हैं -
क)अच्छी
ख)बुरी
ग)दास्य
घ)इनमे से कोई नहीं
22. कवि के सर पर कौन सम्मान का छत्र रखता हैं-
क)मित्र
ख)मंत्री
ग)सिपाही
घ)हरि
23. गरीब निवाजू का क्या अर्थ हैं-
क)दीन -दुखियों पर दया करने वाला
ख)कपटी
ग)शत्रु
घ)इनमे से कोई नहीं
24.''ता पर तूही ढरै" का क्या अर्थ हैं-
क)वर्षा होना
ख)उन पर आप ही दया करते हो
ग)मित्रता करना
घ)कोई नहीं
25. 'छोती ' का क्या अर्थ हैं-
क)छुआछूत
ख)छोटी
ग)चौटी
घ)इनमे से कोई नहीं
26. रैदास का गोविंद क्या करता हैं-
क) कुछ नहीं
ख)भक्ति
ग)निम्न कोटी के लोगों को उच्च स्थान प्रदान करवाते हैं
घ)भजन -कीर्तन
27. रैदास का गोविंद किससे डरता हैं-
क)कवि से
ख)स्वयं से
ग)किसी से नहीं
घ)भक्त से
28. नामदेव कौन थे ?-
क)महाराष्ट्र के प्रसिद्ध संत कवि
ख)राजा
ग)मंत्री
घ)मित्र
29. सधना किसके समकालीन कवि है-
क)बिहारी
ख)भारतेन्दु
ग)रामानंद
घ)इनमे से किसी के नहीं
30. हरि से क्या संभव हो जाता है-
क)सब कुछ
ख)कुछ नहीं
ग)रात
घ)दिन
Where are answers
ReplyDeleteanswers
ReplyDeleteWhere are answers
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete