Questions with solution of Naadan Dost (नादान दोस्त )
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
प्रश्न- नादान दोस्त पाठ में लेखक ने किसकी नादानी का चित्रण किया है ?
उत्तर - नादान दोस्त पाठ में लेखक ने श्यामा और केशव की नादानी का चित्रण किया है ।
प्रश्न- बच्चों के मन में कौन -कौन से सवाल उठते थे?
उत्तर - बच्चों के मन मे तरह -तरह के सवाल उठते थे ,जैसे -अंडे कितने बड़े होंगे ?,किस रंग के होंगे?,कितनी
संख्या होगी ?,क्या खाते होंगे ?,उनमें से बच्चे किस तरह से निकलेंगे ?,घोंसला कैसा है?आदि।
प्रश्न - बच्चों के प्रश्नों के जवाब कौन देता था ?
उत्तर - उनके प्रश्नों के जवाब देने वाला कोई नहीं था । बच्चे आपस मे ही सवाल -जवाब करके एक -दूसरे को
तसल्ली दिया करते थे ।
प्रश्न -बच्चों ने चिड़िया की मदद करने का फैसला क्यू लिया ?
उत्तर - चिड़िया के बच्चों को भूख -प्यास और धूप से बचाने के लिए बच्चों ने उनकी मदद करने का फैसला लिया ।
प्रश्न -माँ को हँसी क्यूँ आई ?
उत्तर - केशव की नादानी और अज्ञानता पर हँसी आई ।
Comments
Post a Comment