समास (बहुविकल्पीय प्रश्न )

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिये - 

1.समास किसे कहते है ?

क )दो वर्णों के मेल को

ख)दो शब्दों के मेल को

ग)दो पदों के मेल को

घ)दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को

2. समास के कितने भेद होते है ?

क)पाँच

ख)दो 

ग)तीन 

घ)छः 

3. जिस समास पद का पहला पद प्रधान हो और अव्यय हो  और समसस्त पद  अव्यय बन जाए उसे कहते है-

क)तत्पुरुष समास

ख)कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास

4. जिस समास मे पहला पद विशेषण हो और दूसरा पद विशेष्य होता है ,उसे कहते है -

क)तत्पुरुष समास

ख)कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास

5. जिस समास का उत्तर पद प्रधान होता है ,उसे कहते है -

क)कर्मधारय समास

ख)द्विगु समास

ग)तत्पुरुष समास

घ)द्वन्द्व समास

6. जिस समास मे पहला पद संख्यावाची होता है ,उसे कहते है -

क)कर्मधारय समास

ख)द्विगु समास

ग)तत्पुरुष समास

घ)द्वन्द्व समास

7. जिस समस्त पद के दोनों पद प्रधान हो ,उसे कहते है -

क)तत्पुरुष समास

ख)कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास

8. जिस समस्त पद के दोनों पद के अलावा कोई अन्य प्रधान हो ,उसे कहते है - 

क)बहुव्रीहि समास

ख)कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास

9. नीलकमल  उदाहरण है -

क)कर्मधारय समास

ख)द्विगु समास

ग)तत्पुरुष समास

घ)द्वन्द्व समास

10. सर -दर्द मे प्रयुक्त समास है -

क)तत्पुरुष समास

ख)कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास

11. यज्ञशाला का समास विग्रह है -

क)यज्ञ और शाला

ख)यज्ञ के लिए शाला

ग)यज्ञ रूपी शाला

घ)यज्ञ से शाला

12. भवसागर का समास विग्रह है -

क)भव जैसा सागर

ख)भव ही सागर

ग)भव रूपी सागर

घ)भाव से सागर

13. रसोईघर का समास विग्रह है -

क)रसोई के लिए घर

ख)रसोई के  घर

ग)रसोई का  घर

घ)रसोई से  घर

14. जन्मांध का समास विग्रह है-

क)जन्म से अंधा

ख)अंधे का जन्म

ग)अंधे से  जन्म

घ)जन्म के लिए अंधा

15. ग्रामगत का समास विग्रह है-

क)ग्राम को गत

ख)ग्राम के लिए गत

ग)ग्राम से गत

घ)ग्राम का गत

16.विद्या रूपी धन का समस्त पद है-

क)विदायधान

ख)विद्याधन

ग)धनविद्या

घ)इनमे से कोई नहीं 

17. विद्या  का आलय का समस्त पद है-

क)विद्यालय 

ख)विदयेली 

ग)विद्यालयों 

घ)इनमे से कोई नहीं 

18. नीला है जो कमल का समस्त पद है-

क)कमलनील

ख)नीलकमल

ग)कमलनीला

घ)नीला कमल

19. सत्य के लिए आग्रह का समस्त पद है-

क)सतयग्रह

ख)सतयोग्राह

ग)सत्याग्रह 

घ)इनमे से कोई नहीं 

20. शोक से आकुल का समस्त पद है-

क)शोकउल

ख)सोककुल

ग)शॉकउल

घ)शोकाकुल

21. यथासमय का समास विग्रह है-

क)यथा है जो समय 

ख)समय के अनुसार 

ग)समय के लिए 

घ)इनमे से कोई नहीं 

22. नवनिधि का समास विग्रह है -

क)नौ निधियों का समाहार 

ख)नौ निधि है जो 

ग)नौ-निधि 

घ)इनमे से कोई नहीं 

23. जन का आंदोलन का समस्त पद है -

क)जन आंदोलन 

ख)जन है जो आंदोलन 

ग)जन -आन्दोलन 

घ)इनमे से कोई नहीं 

24. महात्मा और गिरधर शब्दों मे समास है -

क)बहुव्रीहि समास

ख)कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास

25. देशवासी शब्द मे समास है -

क)बहुव्रीहि समास

ख)कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास

26. गौशाला शब्द मे समास है -

क)बहुव्रीहि समास

ख)कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास

27. निम्नलिखित मे से कर्मधारय समास है-

क)चतुर्भुज 

ख)चक्रपाणि 

ग)माता-पिता 

घ)चंद्रमुख 

28. त्रिफला का समास विग्रह है-

क)तीन फल है जो 

ख)तीन फलों का समाहार 

ग)तीन फल है  जो 

घ)इनमे से कोई नहीं 

29. निडर शब्द मे समास है-

क)बहुव्रीहि समास

ख)कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास

30. रातों-रात शब्द मे समास है-

क)बहुव्रीहि समास

ख )कर्मधारय समास

ग)अव्ययी भाव समास

घ)द्विगु समास




Comments

Popular posts from this blog

M.C.Q.OF MIRA KE PAD(CLASS X)

WORKSHEET OF VAKYARUPANTRAN (वाक्य रूपांतरण )

वर्कशीट - भाषा ,लिपि और व्याकरण (उत्तर सहित )