PRACTICE TEST
CLASS-VII
SUBJECT-HINDI
M.M-25
TIME-2 HOUR
खंड-क
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर सही विकल्प चुनिये -5
1. कार्य का महत्त्व और उसकी सुंदरता उसके समय पर संपादित किए जाने पर ही है। अत्यंत सुघड़ता से किया हुआ कार्य भी यदि आवश्यकता के पूर्व न पूरा हो सके तो उसका किया जाना निष्फले ही होगा। चिड़ियों द्वारा खेत चुग लिए जाने पर यदि रखवाला उसकी सुरक्षा की व्यवस्था करे तो सर्वत्र उपहास का पात्र ही बनेगा।उसके देर से किए गए उद्यम का कोई मूल्य नहीं होगा। श्रम का गौरव तभी है जब उसका लाभ किसी को मिल सके। इसी कारण यदि बादलों द्वारा बरसाया गया जल कृषक की फ़सल को फलने-फूलने में मदद नहीं कर सकता तो उसका बरसना व्यर्थ ही है। अवसर का सदुपयोग न करने वाले व्यक्ति को इसी कारण पश्चाताप करना पड़ता है।
(क) जीवन में समय का महत्त्व क्यों है?
(i) समय काम के लिए प्रेरणा देता है।
(ii) समय की परवाह लोग नहीं करते।
(iii) समय पर किया गया काम सफल होता है।
(iv) समय बड़ा ही बलवान है।
(ख) खेत का रखवाला उपहास का पात्र क्यों बनता है?
(i) खेत में पौधे नहीं उगते।
(ii) समय पर खेत की रखवाली नहीं करता।
(iii) चिड़ियों का इंतजार करता रहता है।
(iv) खेत पर मौजूद नहीं रहता।।
ग . निष्फल का विलोम शब्द क्या होगा -
(i) फल
(ii) सफल
(iii) हरफल
(iv) इनमे से कोई नहीं
घ. कार्य का कोई मूल्य कब नहीं होगा।
i)कभी नहीं
ii)जब कार्य देर से किया जाएगा
iii)हमेशा
iv) उपर्युक्त कोई नहीं
ङ. गद्यांश का मुख्य भाव क्या है?
(i) बादल का बरसना
(ii) चिड़ियों द्वारा खेत का चुगना
(iii) किसान का पछतावा करना
(iv) समय का सदुपयोग
खंड-ख
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द कौन -सा है ? 1
(क ) महात्मा गाँधी
(ख )लड़की
(ग )कोमलता
(घ) पानी
3. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते है ?- 1
क )विशेषण
ख)सर्वनाम
ग)संधि
घ)समास
4 . निम्नलिखित मे से निश्चित परिमाण वाचक विशेषण का उदाहरण है - 1
क )भैया एक किलो आलू दे दीजिए ।
ख )वह लड़की पढ़ रही है ।
ग )गुड़िया बहुत आकर्षक है ।
घ )मै दूसरी कक्षा मे पढ़ती हूँ ।
5. 'रात ' शब्द का पर्यायवाची है - 1
क) रजनी
ख) सुबह
ग) निधि
घ) इनमे से कोई नहीं
6. 'उचित ' शब्द का विलोम शब्द है- 1
क) सही
ख ) अनुचित
ग)गलत
घ) इनमे से कोई नहीं
खंड-ग
7. निम्नलिखित प्रश्नों मे से किन्ही पाँच के उत्तर लिखिए -10
(क). कठपुतलियों को किस बात से दुख पहुंचता है|?
(ख). मुरली वाले के परिवार में कौन-कौन सदस्य थे?
(ग). एनीमिया होने के क्या -क्या कारण होते हैं?
(घ). एनीमिया किसे कहते हैं?
(ड़) . यासुकी चान बिना सहारे के क्यों नहीं चल पाया ?
(च) .अपूर्व अनुभव कहानी क्या संदेश देती है?
खंड-घ
8. मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए -(2)
9. सच्चा मित्र अथवा स्वतंत्रता दिवस पर अनुच्छेद लिखिए -(3)
CLASS-VIII
SUBJECT-HINDI-B
M.M-25
(
(i)
(ii)
(iii)
(iv)
(
(i)
(ii)
(iii)
(iv)
(
(i)
(ii)
(iii)
(iv)
(
(i)
(ii)
(ii)
(iv)
(
(i)
(ii)
(iii)
(iv)
(i) -------
(ii) ------
(iii)
(iv)----------
( i )
( ii )
(i)
(ii)
(iii)
(iv)
(v)
(vi)
Comments
Post a Comment