PRATICE TEST
CLASS-VI
SUBJECT-HINDI M.M.-25 TIME-2HOUR
खंड-क
1. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर सही विकल्प चुनिये -
गरमी के इस प्रकोप से अपने आपको बचाने के लिए मनुष्य ने उपाय खोज निकाले हैं। साधारण आय वाले घरों में बिजली के पंखे चल रहे हैं, जो नर-नारियों की पसीने से रक्षा करते हैं। अमीरों के यहाँ वातानुकूलन यंत्र लगे हैं। समर्थ जन गरमी से बचने के लिए पहाड़ी स्थलों पर चले जाते हैं और ज्येष्ठ की तपती दोपहरी पहाड़ की ठंडी हवाओं में बिताते हैं। प्यास बुझाने के लिए शीतल पेय है बर्फ और बर्फ से बने पदार्थ ग्रीष्म के शत्रु और लोगों के लिए वरदान हैं।
(क) गरमी के प्रकोप से बचने के लिए किसने उपाय खोज निकाले हैं?
(i) मछलियों ने
(ii) जानवरों ने
(iii) मनुष्यों ने
(iv)इन सभी ने
(ख) अमीरों के यहाँ क्या लगे हुए हैं?
(i) वातानुकूलन के यंत्र
(ii) भूकंपरोधी यंत्र
(iii) परीक्षण यंत्र
(iv) उपर्युक्त सभी
(ग) समर्थ जन गरमी से बचने के लिए कहाँ चले जाते हैं?
(i) हिमालय पर
(ii) शिमला
(iii) पहाड़ों पर
(iv) कन्याकुमारी
(घ) प्यास बुझाने के लिए क्या है?
(i) पानी
(ii) शीतल पेय
(iii) घड़े का जल
(iv ) फ्रिज का जल
(ङ) गरमी में आम लोगों के लिए क्या है?
(i) बर्फ और बर्फ से बने पदार्थ
(ii) शीतल पेय
(iii) पानी
(iv) प्याऊ
खंड-ख
2.इनमे द्रव्य वाचक संज्ञा शब्द कौन -सी है -
(क)लोहा
(ख)बचपन
(ग)सेना
(घ)रानी
3 .तुम स्वयं पानी ले आओ । --वाक्य मे सर्वनाम है
( क )संबंधवाचक
(ख) निजवाचक
(ग) पुरूषवाचक
(घ) परिणाम वाचक
4. निम्नलिखित मे से अनिश्चित परिमाण वाचक का उदाहरण है
क )माँ थोड़ी दाल दे दीजिए ।
ख )मैं आधुनिक व्यक्ति हूँ ।
ग )कमजोर की सहायता करनी चाहिए
घ )फल मीठा है ।
5. क्रिया किसे कहते है -
क)किसी व्यक्ति वस्तु या स्थान के नाम को
ख)संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त शब्द को
ग)जिस शब्द से किसी काम के करने या होने का बोध होता हो
घ)इनमे से कोई नहीं
6. जिसका मूल्य न लगाया जा सके -
(क)अमूल्य
(ख)मूल्यहीन
(ग)बेकार
(घ))इनमे से कोई नहीं
खंड- ग
प्रश्न 7.निम्नलिखित पठित काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए-(5)
अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक ।
अपनी मंजिल सच की मंजिल ,अपना रास्ता नेक ।।
(क) कविता और कवि का नाम लिखिए|
(ख) इस कविता में किसे संबोधित करके कविता लिखी गई है?
(ग) पंक्तियों का अर्थ अपने शब्दों में लिखिए|
प्रश्न 8. निम्नलिखित प्रश्नों में किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए -(8 )
(क)मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान क्यों भेजा गया?
(ख) छोटू सुरंग में क्यों जाना चाहता था?
(ग)मोहन को क्या बीमारी थी
(घ) मोहन की मां ने उसका ऐसे ऐसे को ठीक करने के लिए क्या-क्या किया ?
(ड़ ) राजपा ने नागराजन की एल्बम क्यों चुरा ली ?
(च ) नागराजन को एल्बम कैसे मिला?
खंड-घ
प्रश्न 9. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर नारा लेखन लिखिए- (2 )
जल ही जीवन है अथवा स्वच्छता अभियान
Comments
Post a Comment